खुद की ही इमारत में
वो क़ैद होकर रह गया
झाँकता अब किस तरफ
बस कसमसाकर रह गया
तराशा था उसने कभी
मुहब्बतों से इक निशां
आखिरी लम्हों में वो खुद
नफ़रतों से ढह गया
पिंजरे में है उसके लेकिन
खिड़की भी एक छोटी सी
खुद की क़बर से खुद की क़बर को
देखता वो रह गया
कभी देखता बेड़ियों को
कभी जहांआरा को
मेरी बेटी मेरी बेटी
कहता ही वो रह गया
ज़िल्लतें सब सह गया
pyara.....
ReplyDelete